बेस्कॉम कर्मी ने डिजिटल अरेस्ट ठगी का शिकार होने के बाद कर ली खुदकुशी

digital arrest scam,Bengaluru suicide,cybercrime in India,financial fraud,CBI impersonation,online blackmail,BESCOM employee,Karnataka police,suicide note,digital arrest

बेंगलुरु । बेस्कॉम के 48 वर्षीय कर्मचारी ने कथित रूप से डिजिटल अरेस्ट’ में 11 लाख रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया खुदकुशी करने वाले इस व्यक्ति की पहचान बेस्कॉम के अनुबंधित कर्मी कुमार के. के रूप में हुई है जो बेंगलुरु दक्षिण जिले के चन्नपटना तालुक के केलागेरे गांव के रहने वाले थे। कुमार अपने गांव में एक पेड़ पर फांसी पर लटके मिले।

घटनास्थल से बरामद कथित आत्महत्या संबंधी नोट में, उन्होंने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगों के हाथों उत्पीड़न को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। डिजिटल अरेस्ट का इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी में किया जाता है। इसमें ठग अपने शिकार को डिजिटल माध्यमों से झूठे तौर पर कहता है कि वह निगरानी में है। या कानूनी हिरासत में है। ठग अक्सर खुद को अधिकारी बताकर लगातार वीडियो या कॉल निगरानी के ज़रिए शिकार को अलग-थलग कर देता है। नोट में कुमार ने लिखा उन्हें विक्रम गोस्वामी नामक एक व्यक्ति ने फोनकर खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और दावा किया कि उसके पास उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह उसे पैसे का भुगतान करे।

यह भी पढ़ें : हॉस्पिटल में हिस्सेदारी के नाम पर व्यवसायी से डॉक्टर पिता पुत्र ने हड़पे 13 करोड़

Related posts