तांत्रिक के कहने पर चचेरे बाबा ने किए थे पोते का अपहरण कर किए 10 टुकड़े

पोते की दादी पर जादू-टोना के शंक पर की घटना

आरोषित भेजा गया जेल, छात्र के सिर, धड़ का पोस्टमार्टम, एक हाथ-पैर अभी गायब

प्रयागराज। संगमनगरी प्रयागराज ने ऐसी लोमहर्षक घटना देखी, जिसने इंसानियत को झकझोर दिया। तांत्रिक के कहने पर चचेरे बाबा ने ही अपने 17 वर्षीय पोते पीयूष उर्फ यश को मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय उसे अपने साथ यह कहकर ले गया कि काम है, चलो। इसके बाद खाली पड़े पुराने मकान में सिर पर ईंट मारी, तकिए से दम घोंटा और बाथरूम में आरी-चापड़ से 10 टुकड़े कर दिए।

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि सदियापुर करेली निवासी प्रापर्टी डीलर सरन सिंह की एक बेटी ने 2023 में फंदे पर लटककर जान दी थी। फिर 2024 में एक बेटे ने नए पुल से यमुना में कूदकर जान दी थी। दो बच्चों की मौत के बाद सरन सिंह परेशान हो गया। उसे संदेह हुआ कि उसकी भाभी यानी पीयूष की दादी ने उसके परिवार पर जादू-टोना कर दिया है। आठ माह पहले सरन सिंह ने कौशांबी के एक तांत्रिक से संपर्क किया। उसने किसी करीबी लड़के की बलि की सलाह दी। इसके बाद सरन योजनाबद्ध तरीके से पोते पीयूष की निर्मम हत्या कर दी। उधर, छात्र पीयूष के सिर और धड़ का पोस्टमार्टम हुआ।

यह भी पढ़ें : रोजगार महाकुंभ : तीन दिन में 16 हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार

उसका एक हाथ-पैर अभी गायब है। पुलिस का दावा है कि हाथ जानवर काखा गए हैं, बाकी अवशेष की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। दूसरी ओर मंगलवार को ही औद्योगिक क्षेत्र स्थित नाले में छात्र का घड़ मिला और फिर स्कूटी सवार सरन सिंह को ट्रेस करते हुए पुलिस ने बुधवार को सैदपुर कछार से सिर बरामद किया था। घर पर मां कामिनी, दादी कुसुम सहित परिवार के अन्य सदस्य रोते बिलखते रहे।

बता दें कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे 11वीं का छात्र पीयूष घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया था। मां की तहरीर पर करेली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। दूसरी ओर पुलिस ने करीब 70 सीसीटीवी देखने के बाद देर रात एक फुटेज में स्कूटी सवार व्यक्ति की तस्वीर मिली। तस्वीर को पुलिस ने उस महिला को दिखाया जिसने शव को फेंकते हुए देखा था। उसने व्यक्ति और स्कूटी के रंग नीला होने की पहचान की। स्कूटी नंबर के आधार पर उसके स्वामी के बारे में पता चला। एसओजी की टीम वहां पहुंची तो स्कूटी खड़ी थी, मगर मालिक गायब था।

यह भी पढ़ें : 50 फीसदी टैरिफ के बाद भी ट्रंप की मांगों पर कोई समझौता नहीं करेगा भारत

Related posts