अमेरिका ने भारत पर शुल्क 27 से घटाकर 26 प्रतिशत किया

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को 27 प्रतिशत से घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया है। शुल्क नौ अप्रैल से लागू होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वुधवार को विभिन्न देशों के खिलाफ जवावी शुल्क की घोषणा करते हुए एक चार्ट दिखाया था जिसमें भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों पर लगाई जाने वालीं नई शुल्क दरों का उल्लेख था।

चार्ट अनुसार, भारत “मुद्रा की विनिमय दर में हेरफेर और व्यापार वाधाओं “व्यापारिक साझेदार रहा। भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका हिस्सेदारी करीव 18 प्रतिशत, आयात में 6.22 प्रतिशत और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73 प्रतिशत रही। अमेरिका के साथ भारत का 2023-24 में वस्तुओं पर व्यापार अधिशेष (आयात व निर्यात के वीच का अंतर ) 35.32 अरव सहित 52 प्रतिशत शुल्क लेता है और अमेरिका अव भारत से 26 प्रतिशत का रियायती जवावी शुल्क वसूलेगा ।

हालांकि, व्हाइट हाउस के दस्तावेजों में भारत पर 27 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने का जिक्र था लेकिन नवीनतम अद्यतन दस्तावेज में इसे घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि शुल्क के एक प्रतिशत कम होने का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
अमेरिका वित्त वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक भारत का सवसे वड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है।

यह 2022-23 में 27.7 अरव अमेरिकी डॉलर, 2021-22 में 32.85 अरव अमेरिकी डॉलर रहा था । अमेरिका को 2024 में भारत के मुख्य निर्यात में औषधि निर्माण व जैविक ( 8.1 अरब डॉलर), दूरसंचार उपकरण (6.5 अरब डॉलर), कीमती व अर्ध- कीमती पत्थर (5.3 अरब अरव डॉलर), पेट्रोलियम उत्पाद (4.1 अरव डॉलर), सोना व अन्य कीमती धातु के आभूषण (3.2 अरब डॉलर), सहायक उपकरण सहित सूती तैयार वस्त्र (2.8 अरव डॉलर) और लोहा व इस्पात के उत्पाद (2.7 अरव डॉलर) शामिल था। यह 26 प्रतिशत शुल्क अमेरिका में भारतीय वस्तुओं पर लगने वाले मौजूदा शुल्क से अलग है।

यह भी पढ़ें:महाकुम्भ के दिव्य और भव्य आयोजन के बाद त्रिवेणी के पावन जल की देश के बाहर विदेशों से आई डिमांड

Related posts