फैंस बोले- कुछ तो ऑरिजनल करना चाहिए, फिल्म शुरू तक नहीं हुई और कर ली नकल
चेन्नई। अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली ने हाल ही में एक- साथ काम करने की अनाउंसमेंट की थी। अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर फिल्म का पोस्टर और एक वीडियो रिलीज किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क | उठे और फिल्म को हॉलीवुड की कॉपी बता दिया। सन पिक्चर्स ने | सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी | शेयर किया था, इसमें एटली और अल्लू अर्जुन अपने नए प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आ रहे हैं।
अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर टिमोथी शैलमेट की फिल्म ड्यून की कॉपी है। सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा | जाहिर करते हुए कमेंट कर रहे है कि कुछ तो ऑरिजनल रखना चाहिए। एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘मेरे भाई यह अभी शुरू भी नहीं हुई है और आपने ड्यून का पोस्टर चुरा लिया है। दूसरे यूजर ने लिखा, हमारे देश में इतने बेहतरीन लोग हैं, तो फिर हम दूसरे लोगों को कॉपी क्यों करें और अगर आप करते हैं, तो इतने बेशर्म क्यों? इसमें कोई शक नहीं है कि पोस्टर अच्छा लग रहा है, इसलिए शायद उन्हें लगा कि रिस्क ले सकते हैं।
वही एक यूजर ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कहा यह ड्यून नहीं, बल्कि इंटरस्टेलर की कॉपी है। यूजर ने लिखा, बहुत यकीन है कि उन्होंने इंटरस्टेलर, ड्यून, स्टार वार्स सबका मिक्सचर बनाया है। लेकिन कोई बात नहीं, अगर एटली इसे अच्छी तरह से प्रजेंट कर सकते हैं, तो मैं इसे देखने के लिए बैठा हूं। एक यूजर ने लिखा, फिल्म शुरू नहीं हुई और पहले ही चोरी। हालांकि, इस पूरे विवाद पर अल्लू अर्जुन, एटली या फिर सन पिक्चर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।