अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा व्यंग्य : भाजपा का चीन के बारे में हुआ झूठ का पर्दाफाश

जमीन का पलायन थोड़े ना होता है, जो चलकर कहीं और चली गई हो !

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चीन के मसले पर कहा है कि आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और चीनी सामान के वहिष्कार जैसे भाजपाई नारे जनता को ठगने का हथकंडा हैं। असलियत यह है कि देश का बाज़ार, उद्योग और रोज़गार चीन पर इस कदर निर्भर हो गए है कि भारतीय कारोवार तवाही के कगार पर पहुँच गए हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने पहले चीन को हमारे वाजार भरने दिए, अव वही चीन भारतीय उद्योगों को ठप करवा रहा है और मनमाने दामों पर माल थोपकर महंगाई व वेरोजगारी बढ़ा रहा है।

उन्होंने करारा प्रहार करते हुए कहा कि जव जनता का गुस्सा फूटेगा तो विना वहुमत की वैसाखियों पर टिकी भाजपा सरकार धड़ाम से गिर पड़ेगी। सवाल है कि जो सरकार खुद लड़खड़ा रही है, वह चीन के अतिक्रमण को कैसे रोक पाएगी? उन्होंने भाजपा पर तीखा व्यंग्य किया कि जव चीन ज़मीन पर कब्ज़ा बढ़ाता जाएगा तो भाजपा फिर वही घिसी-पिटी वात दोहराएगी कि न कोई घुसा है, न कोई घुस आया है। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर ड्रोनवालों को यह सच्चाई समझ नहीं आती तो उत्तर प्रदेश में बैठे बुलडोज़र वाले प्रवासी जी ही बता दें कि चीन ने कितनी ज़मीन हड़प ली है, क्योंकि उनका अपना पैतृक इलाका भी तो चीनी कब्ज़े का शिकार हुआ है।

यह भी पढ़ें : नकली दवाइयों के कारोबार का भंडाफोड़ करोड़ों की दवाइयां जब्त, मुकदमा दर्ज

सपा अध्यक्ष ने सवाल दागा कि भाजपा सिर्फ इतना साफ़ बता दे कि उनके सत्ता में आने से पहले जितना देश का क्षेत्रफल था, क्या आज भी उतना ही है, या चीन ने काटकर घटा दिया है? उन्होंने तंज कसा कि अगर दिल्ली वाले जवाव देने से डरते है तो लखनऊ के पलायन स्पेशलिस्ट ही जनता को बता दें कि हमारी कितनी भूमि का पलायन हो गया है। अखिलेश ने कड़ा व्यंग्य करते हुए कहा ज़मीन का पलायन थोड़े ना होता है, जो चलकर कहीं और चली गई हो!

सपा प्रमुख ने अनीस मंसूरी के भाई के निधन पर जताया शोक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी के बड़े भाई व प्रख्यात समाजसेवी अतीक मंसूरी उर्फ चुन्ना भाई (58) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें : बिहार : SIR में दावों के लिए समयसीमा बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

अब जनता बोलेगी जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक आराम नहीं
सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा की साजिश सिर्फ वोटर लिस्ट से नाम काटने तक नहीं है, वल्कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों से राशन, जाति प्रमाणपत्र, आरक्षण और यहां तक कि खेत- खलिहान, घर-मकान तक छीनने की है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा का असली मकसद पीडीए की हकमारी और मतमारी है। लेकिन अव जनता जाग चुकी है। वोट डालेगी, नतीजे तक निगरानी करेगी और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही मानेगी। भाजपा को हराएगी और हटाएगी। एक्स पर अखिलेश ने नारा दिया जव तक जीत का प्रमाण नहीं, तव तक आराम नहीं ।

यह भी पढ़ें : तांत्रिक के कहने पर चचेरे बाबा ने किए थे पोते का अपहरण कर किए 10 टुकड़े

Related posts