11 अन्य घायल, जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुआ हादसा
ऊंचाई वाली चौकी पर जा रहे ये सभी, तीन सैन्य कर्मियों की हालत गंभीर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल व सेना ने दुर्घटना पर जताया दुख
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह – चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खंटॉप इलाके में गुरुवार को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे 10 जवान बलिदान हो गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि सेना के जवानों को लेकर सेना का कैस्पर वाहन एक ऊंचाई वाली चौकी की ओर जा रहा था, तभी उसके चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन 400 फुट गहरी खाई में गिर गया ।
सेना और पुलिस ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया तो 10 सैनिकों के शव पाए गए। 11 अन्य सैनिकों को घायल हालत में बचाया गया, जिसमें तीन जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों जवानों को एयरलिफ्ट करके उधमपुर के आर्मी कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं अन्य लोगों पर नजर रखी जा रही है, उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सेना के व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में डोडा के आसपास के इलाके में खराब मौसम और दुर्गम रास्तों पर चलते हुए एक सैन्य वाहन सड़क से फिसल गया। इस दुर्घटना में कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें से कुछ की मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ें : चार धाम मंदिरों में मोबाइल-कैमरा हुआ बैन, इस साल से लगाए गए ये सख्त प्रतिबंध
घायलों को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृत जवानों के नाम, जोबन जीत, सुधेर नरवाल, मोनू, मोहित, एचआर कंवर, सिमरन, पी लोरा, सुलिंदर, अजय लोफरा और स्वर्ण नाग पाल बताया गया है। वहीं साहिल, जेपी सिंह, नीरज, अनूप, नागिस, अमन, शंकर, संदीप, जोबनप्रीत, राकेश और अभिमन्यु घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। उन्होंने कहा कि डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 10 बहादुर जवानों की मृत्यु से मैं अत्यंत दुखी हूं। हम अपने बहादुर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सेना कमांडर एनसी और उत्तरी कमांड के सभी अधिकारियों ने दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैनिकों को सलाम किया और उनके असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की ।
उन्होंने कहा कि उत्तरी कमांड का पूरा परिवार शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है । दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। इस हादसे में हमने अपने जिन वीर जवानों को खोया है, उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायल जवानों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सभी जवान शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हों, ईश्वर से यह कामना है।
राष्ट्र के प्रति सेवा को किया जाएगा याद : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा कि डोडा में हुई दुर्घटना से मैं अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैन्य कर्मियों को खो दिया। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को सदा याद रखा जाएगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
परिजनों के साथ खड़ा है पूरा देश: रक्षा मंत्री राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, जम्मू- कश्मीर के डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे से मैं बेहद व्यथित हूं, जिसमें सेना 10 बहादुर जवान शहीद हो गए। मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जवानों को चिकित्सा सहायता दी जा रही है और सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। इस कठिन घड़ी में पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।
