ईरान में संकट गहराया, कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी, अब तक 2000 लोगों की मौत

Iran nationwide protests,Iran protests death toll,2000 killed in Iran protests,Iran economic crisis unrest,Iranian government crackdown,Iran security forces protesters clash,Reuters Iran protests report,Iran internet shutdown protests,Iran Israel US pressure,Iran internal unrest 2026

रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने दावा किया कि जिन लोगों की मौत हुई

मृतकों में कितने प्रदर्शनकारी थे और कितने सुरक्षा कर्मी स्पष्ट नहीं

तेहरान । ईरान में पिछले दो हफ्तों सेजारी देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल हैं। एक ईरानी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह पहली बार है, जब ईरानी अधिकारियों ने इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की मौत के आंकड़े को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने दावा किया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनके लिए तथाकथित आतंकवादी जिम्मेदार हैं। अधिकारी के अनुसार इन घटनाओं में प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है। हालांकि, अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मृतकों में कितने प्रदर्शनकारी थे और कितने सुरक्षा कर्मी थे । हाल में यह अशांति खराब आर्थिक हालात के कारण पैदा हुई है और ईरानी सरकार के लिए पिछले तीन साल की सबसे बड़ी अंदरूनी चुनौती मानी जा रही है ।

यह भी पढ़ें : नेपाल : दिव्यांग पर्वतारोही हरि बुद्ध मगर ने सात महाद्वीपों की ऊंची चोटियों पर फहराया देश का झंडा

यह प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहे हैं, जब पिछले साल से इस्राइल और अमेरिका के हमलों के बाद ईरान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा हुआ है। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से सत्ता में रही सरकार ने प्रदर्शनों को लेकर दोहरी नीति अपनाई है ।संगठन ने सैकड़ों लोगों की मौत की पुष्टि की थी और कहा था कि हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एक तरफ वह आर्थिक समस्याओं पर हुए प्रदर्शनों को हाल के दिनों में इंटरनेट बंद जायज बता रही है, वहीं दूसरी तरफ करने जैसे संचार प्रतिबंधों के कारण उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जानकारी के आदान-प्रदान में कर रही है।

सरकार ने अशांति काफी दिक्कतें आई हैं। पिछले एक फैलाने के लिए अमेरिका और हफ्ते में रात के समय प्रदर्शनकारियों इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों ईरान सरकार ने कहा कि जिन लोगों के कई वीडियो सामने आए हैं। को वह ‘आतंकवादी’ मानती है, इनमें से कुछ वीडियो की रॉयटर्स ने उन्हीं लोगों का अब इन प्रदर्शनों पर भी पुष्टि की है। इन वीडियो में नियंत्रण है। गोलीबारी, जलते हुए वाहन और इससे पहले एक मानवाधिकार इमारतें दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें : थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी : हमने पाकिस्तान की परमाणु हमले की गीदड़ भभकी की हवा निकाली

Related posts