जालौन। कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने शुक्रवार देर रात अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर की अचानक मौत से पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया।
45 वर्षीय अरुण कुमार राय गोरखपुर के निवासी थे। वे 2023 में जालौन जिले में तैनात हुए थे और अपने अनुशासित व शांत स्वभाव के कारण पहचान रखते थे। जालौन में मीडिया सेल का प्रभार सँभालने के बाद उन्होंने कोंच और उरई कोतवाली में लंबी अवधि तक सेवा दी। 21 अगस्त 2024 को उनका तबादला कुठौंद थाने पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में हुआ था।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। कमरे का दरवाजा खोलने पर वह खून से लथपथ हालत में मिले। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद देर रात तक प्रशासनिक अधिकारियों की थाने में आवाजाही बनी रही।
