उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में पत्नी से नजदीकी के शक में साले ने अपने हिस्ट्रीशीटर जीजा की खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में पत्नी उसे बिछिया सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बहू नीलम को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
बड़ौरा गांव निवासी नरेंद्र उर्फ लाला (50) की ससुराल भी उसी गांव में है।पत्नी नन्हा ने बताया कि उसका भाई गंगाराम पति पर अपनी पत्नी से नजदीकी का आरोप लगाकर आए दिन झगड़ा करता था। गुरुवार दोपहर गंगाराम ने पत्नी बालेश्वरी, बेटे कमलेश और बहू नीलम के साथ मिलकर नरेंद्र को घर के बरामदे के खंभे से बांधा और लाठियों से बेरहमी से पीटा।
पत्नी और बच्चों की गुहार के बावजूद आरोपियों ने पिटाई नहीं रोकी। सिर व पीठ पर गंभीर चोटों से नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था और उस पर लूट, चोरी व हत्या के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। नन्हा की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : दोबारा दुल्हन बनने चलीं 69 युवतियों को झटका, जांच शुरू
