भारत पर भारी आयात शुल्क लगाना एक बड़ी रणनीतिक भूल : रायमोंडो

Gina Raimondo India import tariffs, Trump America First policy, US India trade relations, US import duties on India, US economic policy 2025, India US trade tension, Gina Raimondo Harvard interview, strategic blunder US tariffs, Indo-Pacific trade partnership, America Alone policy

ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति ‘अमेरिका अलोन’ की शक्ल ले ली है

वॉशिंगटन। अमेरिका की पूर्व वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के प्रति अपनाई जा रही व्यापार नीति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि भारत सहित अपने घनिष्ठ साझीदारों पर भारी आयात शुल्क लगाना एक बड़ी रणनीतिक भूल है, जिससे अमेरिका फर्स्ट बनने की बजाय अपने सहयोगियों को नाराज़ करके अपने को अलग-थलग कर रहा है। रायमोंडो ने मैसाचुसेटस में हार्वड कैनेडी स्कूल में आयोजित एक साक्षात्कार के दौरान यह बात कही ।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर उपलब्ध इस साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति ने ‘अमेरिका अलोन’ की शक्ल ले ली है, जिससे अमेरिका की वैश्विक साख और साझीदारी दोनों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, हम भारत के साथ एक बड़ी गलती कर रहे हैं। भारत न केवल एक विशाल बाजार है, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का अहम रणनीतिक साझीदार भी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत पर 50 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाना व्यापारिक दृष्टि से भी अव्यावहारिक है और इससे दोनों देशों के बीच विश्वास की नींव कमजोर हो सकती है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने यूरोप, जापान और भारत जैसे सहयोगियों के साथ रिश्ते कमजोर किए, तो वह कमज़ोर अमेरिका बन जाएगा ।
भारतीय परिप्रेक्ष्य में विशेषज्ञों का मानना है कि यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक समझौते (बीटीए) को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अमेरिका भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है, और बढ़ते आयात शुल्क से भारतीय निर्यातकों पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : कैटेगरी-5 तूफान ‘मेलिसा’ ने जमैका में मचाई तबाही, तीन की मौत, 6 हजार लोग शरण स्थलों में पहुंचे

Related posts