बसपा में लाैटे अशोक सिद्धार्थ को मायावती ने बनाया केंद्रीय कोऑर्डिनेटर, चार राज्यों दी जिम्मेदारी

lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,BSP news,Mayawati news,Ashok Siddharth appointment,BSP central coordinator,BSP organization restructuring,Akash Anand BSP,Chhattisgarh BSP,Himachal Pradesh BSP,Jammu Kashmir BSP,Gujarat BSP,Uttar Pradesh news

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को केंद्रीय काेआर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी हैं।इसके साथ ही उन्हें जम्मू कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़ और हिमांचल प्रदेश राज्य का प्रभारी भी बनाया गया है।

मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के अशोक सिद्धार्थ ससुर हैं। विराेधी गतिविधियाें के चलते आकाश और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। आकाश के माफी मांगने के बाद 6 सितंबर को अशोक ने भी बसपा प्रमुख से सार्वजनिक माफी मांगते हुए पार्टी में शामिल करने का आग्रह किया था।

उसके तुरंत बाद मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्हें माफ करते हुए उनको पार्टी में शामिल करने का ऐलान किया था।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को केंद्रीय कोर्डिनेटर बनाया है। साथ ही उन्हें जम्मू कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़ और हिमांचल प्रदेश का प्रभार भी साैंपा गया है।

यह भी पढ़ें : आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) | Horoscope Today

इससे पहले इन राज्यों का काम देख रहे रणधीर सिंह बेनीवाल को सेक्टर चार का केंद्रीय कोआर्डिनेटर बनाया गया है। वहीं, सेक्टर चार का काम देख रहे डाॅ. लालजी मेधांकर को सेक्टर पांच और सेक्टर पांच की जिम्मेदारी पूर्व विधायक अतर सिंह राव को मिली है। उनसे पहले ​पूर्व विधायक धर्मवीर सिंह देख रहे थे।

उल्लेखनीय है कि बसपा प्रमुख ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के उद्देश्य से देशभर में छह सेक्टर बनाए हैं। हर सेक्टर में तीन से चार राज्यों को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद इन केंद्रीय सेक्टरों के कार्यों की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को पहुंचाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव मारा गया

Related posts