भाजपा के कारनामों और वोट चोरी की चर्चा हर जुबां पर अखिलेश

lucknow news, akhilesh yadav on vidhansabha chunav, india allaince, up samachar, up news in hindi, अखिलेश यादव, यूपी समाचार

कहा- भ्रष्टाचार, लूट और बेइमानी से कराह रहा प्रदेश, 2027 में जनता करेगी हिसाब

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार, लूट और वोट चोरी की चर्चा हर आमजन की जुव पर है। भाजपा राज में जल-जीवन मिशन से लेकर विभिन्न विभागों तक वड़े- बड़े घोटाले हुए हैं। विजली संकट से लोग त्रस्त है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, जबकि नौजवानों और वेरोजगारों के भविष्य का कोई रोडमैप भाजपा सरकार के पास नहीं है।

समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में विभिन्न जिलों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से नौकरी और रोजगार पूरी तरह खत्म हो गए हैं। नौजवानों को विदेश मैं रोजगार का झूठा सपना दिखाया जा रहा है। किसानों की हालत बद से बदतर है खाद न मिलने पर उन्हें आंदोलित होना पड़ रहा है और इसके बदले लाठियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खाद के लिए किसानों का सड़क पर उतरना भाजपा की सबसे बड़ी विफलता है।

यह भी पढ़ें : बेईमान राजनीतिक दलों ने यूपी को बनाया था बीमारू राज्य- मुख्यमंत्री

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर नाकाम सावित हुई है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है, गंभीर मरीजों को इलाज और तक नहीं मिल पा रहा। विकास कार्य ठप पड़े है, वहीं प्रदेश के कई जिलों में आई वाढ़ से पीड़ित परिवारों की कोई सुध तक सरकार ने नहीं ली। जनता अव भाजपा के लूट और झूठ को भलीभांति पहचान चुकी है और 2027 केविस चुनाव में इस भ्रष्टाचारी शासन को उखाड़ फेंकेगी। इस मौके पर सांसद देवेश शाक्य, सांसद मोहिबुल्ला नदवी, सांसद छोटे लाल खरवार, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, विधायक शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, आशु मलिक, फहीम इरफान समेत बड़ी संख्या में डॉक्टर, एडवोकेट, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोनभद्र सांसद छोटे लाल सिंह खरवार का समाजवादी गाना किया लांच
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सोनभद्र के सांसद छोटे लाल सिंह खरवार द्वारा रचित समाजवादी गीत ‘भाजपा वोट चोरवा पर पीडीए की ललकार’ लांच कर प्रदेश की जनता को समर्पित किया। आदिवासी समाज में लोकप्रिय श्री खरवार प्रख्यात गीतकार और संगीत के जानकार माने जाते है। उनका यह गीत सोनभद्र समेत आसपास के क्षेत्रों और युवाओं में काफी लोकप्रिय है तथा कई आयोजनों में गूंजता है। कार्यक्रम में सांसद मोहिबुल्ला नदवी, सांसद देवेश शाक्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सहित बड़ी संख्या में पाटर्क्ष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अवध बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की अखिलेश से
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को अवध वार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव ललित तिवारी एडवोकेट, पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला और वार के अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। अखिलेश यादव ने तिवारी को वधाई देते हुए कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर अधिवक्ताओं और वार के हित में और कदम उठाए जाएंगे। अधिवक्ताओं ने याद दिलाया कि उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की भव्य इमारत वनी थी तथा अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई थीं। उन्होंने 2027 में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए प्रयास करने का संकल्प जताया।
:
यह भी पढ़ें : अमेरिकी टैरिफ़ का सर्वाधिक असर कानपुर-उन्नाव के चमड़ा उद्योग पर

Related posts