जमीन के लालच: बरेली में बेटे ने पिता व भाई को कार से कुचलकर मार डाला

bareilly-city-crime,Bareilly City news,land dispute murder,parricide Bareilly,crime news Bareilly,family murder case,property dispute killing,Bareilly police investigation,son kills father Bareilly,Uttar Pradesh news

बरेली। फरीदपुर के अलगनी गांव में मंगलवार को जमीन के लालच में रिश्तों का खून कर देने वाली दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक बेटे ने अपने पिता और सौतेले भाई को दिनदहाड़े सड़क पर कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के अलगनी गांव की है। यहां के रहने वाले 65 वर्षीय नन्हे खां दो बेटों के पिता थे। उन्होंने दो विवाह किए थे। पहली पत्नी से उनका बेटा मकसूद है, जबकि दूसरी पत्नी से बेटा मिसिरयार खां । 20 साल पहले दूसरी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। तब से वह मिसिरयार के साथ रह रहे थे ।

मकसूद जमीन पर पूरा कब्जा चाहता था। मंगलवार दोपहर नन्हे अपने बेटे मिसिरयार के साथ बाइक से फरीदपुर जा रहे थे। जैसे ही वे रजपुरिया गांव के पास पहुंचे मकसूद की ईको कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद मकसूद ने दोनों को कार से कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : पाक को एक माह के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता मिली जाने कैसे

Related posts