कार में ही घोंट दिया कोमल का गला और फिर लाश ले दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा आसिफ

नई दिल्ली: दिल्ली में छावला थाना पुलिस ने सीमापुरी इलाके से लापता एक महिला की हत्या के मामले में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को अपने साथ उसके घर से 12 मार्च को लाया था और बहस होने के बाद युवती की हत्या कर उसके शव को छावला था नाले में फेंस कर फरार हो गया। आरोपी ने शव के साथ एक बड़ा पत्थर बांध दिया था। हालांकि बाद में शव तैर कर ऊपर आ गया और पुलिस ने 17 मार्च को उसे बरामद कर लिया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका कोमल अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी इलाके में रहती थी। कोमल की दोस्ती आसिफ नाम के युवक के साथ थी। आसिफ सीमापुरी का रहने वाला है और टैक्सी चलाता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 मार्च को छावला थाना पुलिस को सूचना मिली एक महिला का शव नाले में पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाले से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में महिला के शव की पहचान की और उसके परिजनों को वारदात की जानकारी दी। छावला थाना पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने सीमापुरी और छावला नाले के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की और उसका विश्लेषण किया। पुलिस को फुटेज से पता चला कि कोमल एक टैक्सी में बैठी थी। पुलिस ने टैक्सी के नम्बर से टैक्सी के मालिक की पहचान की और फिर उससे पूछताछ की। पूछताछ में आसिफ की जानकारी मिली, पुलिस ने आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ करने पर आसिफ ने बताया कि वह और कोमल दोस्त थे। 12 मार्च को कोमल उससे मिलने के लिए आई थी। वह उसे टैक्सी में बैठाकर घुमाने के लिए जा रहा था। इस दौरान दोनों की बहस होने लगी। बहस के दौरान आसिफ ने कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आसिफ शव को लेकर छावला पहुंचा और एक बड़े पत्थर से शव को बांधकर नाले में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर उसके पास से टैक्सी भी बरामद कर दी है।

कई घंटे तक शव को लेकर घूमता रहा आसिफ
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कोमल की हत्या के बाद उसका शव ठीकाने लगाने के लिए टैक्सी में लेकर घुमता रहा। कई घंटे तक घुमने के बाद वह छावला पहुंचा और वहां सूनसान जगह देखकर उसने शव को नाले में फेंक दिया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। 17 मार्च को कोमल का शव सड़ने के कारण पानी की सतह पर तैरने लगा। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद छावला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

Related posts