सीएम ने बजट सत्र के दौरान मामले पर सपा को आड़े हाथों लिया
कहा, अंसल ग्रुप सपा की ही उपज, एक भी होम बायर के साथ धोखा किया तो जब्त करेंगे ग्रुप की सारी संपत्ति
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वजट सत्र के दौरान विधानसभा में अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से प्रदेश के होम वायर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले विल्डर्स को कड़ी चेतावनी भी दी । उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप ने एक भी होम वायर के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे।
योगी ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा का ही नमूना है। अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी। सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों एवं होम वायर्स के साथ धोखा किया गया । ये सारे काम सपा की सरकार के समय में हुए थे। सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था । हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया । अव हमारी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।
गौरतलव है कि लखनऊ में 5 हजार से ज्यादा लोगों के पैसे एक दशक से ज्यादा समय से अंसल ग्रुप में फंसे हुए हैं। लेकिन उन्हें अव तक न जमीन मिली और न पैसे ही वापस हुए। ऐसे में जव अंसल ग्रुप के दिवालिया होने की खबर में उन्होंने प्रदर्शन किया । मामला सीएम तक पहुंचा। उसके वाद मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि निवेशकों के साथ धांधली वर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश देते हुए कहा है कि निवेशकों और एलडीए के अधिकारियों की टीम वनाई जाए, ताकि मजबूती से कोर्ट में मामले की पैरवी की जा सके।
दरअसल, अंसल ग्रुप ने एक निजी कंपनी से 250 करोड़ रुपये का लोन लिया, इसमें से 83 करोड़ रुपये वकाया हैं। कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिव्यूनल यानी एनसीएलटी में खुद को पैसे चुकाने में असमर्थ वताया। एनसीएलटी ने अंसल ग्रुप के दावे के आधार पर उसे दिवालिया करार दे दिया है । अव जव निवेशकों ने हंगामा किया तो यूपी सरकार ने एनसीएलटी के इस फैसले को एकतरफा सुनाया गया फैसला बताते हुए कोर्ट में इसे चुनौती देने की बात कही है।
प्रदेशभर से आयीं तहरीर, लखनऊ में मुकदमा निवेशकों को मिली तो लखनऊ
लखनऊ। सीएम योगी के निर्देश पर अंसल एपीआई के खिलाफ प्रदेशभर से 30 से ज्यादा निवेशकों ने ग्रुप के खिलाफ थानों में शिकायत की। इनमें लखनऊ के सात निवेशकों ने सुशांत गोल्फ सिटी, अलीगंज पीजीआई सहित कई थानों में तहरीर दी। वहीं देर रात एलडीए के अमीन अर्पित की तहरीर पर असंल ग्रुप और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर हुई ।
यह भी पढ़ें:यूपी में टेक्सटाइल पार्क के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार