बिहार चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं देश में होगा एसआईआर : सीईसी

Bihar Assembly Election 2025,CEC Gyanesh Kumar statement,Violence in Bihar elections,SIR voter list purification India,Election Commission strict action,IIT Kanpur Foundation Day 2025,Distinguished Alumni Award Gyanesh Kumar , Bihar election schedule 2025,First phase voting Bihar,Election Commission of India news

आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन डे में शामिल हुए मुख्य चुनाव आयुक्त

कानपुर। आईआईटी कानपुर के फाउंडेशन डे में रविवार को शामिलहोने पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हिंसा करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। किसी भी व्यक्ति या दल को हिंसा या अराजकता नहीं करने दी जाएगी। अब देशभर में एसआईआर होगा ।बिहार चुनाव में हिंसा से जुड़े सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।

चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है, न विपक्ष सब समान हैं। हिंसा की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी । पहले चरण का मतदान 6 नवंबर, दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी । उन्होंने बताया बिहार के बाद अब देशभर में 51 करोड़ मतदाताओं की सूची का शुद्धिकरण (एसआईआर) होगा। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। यह कार्य विश्व में एक मिसाल बनेगा ।

डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड से किए गए सम्मानित
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को रविवार को आईआईटी कानपुर में 66वें फाउंडेशन डे के मौके पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर ने डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड (डीएए) से सम्मानित किया ।

यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी ने तालाब में उतरकर मछली पकड़ना सीखा

Related posts