रायबरेली। राहुल गांधी के काफिले को बुधवार को रायबरेली में विरोध का सामना करना पड़ा। योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए और ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे लगाए। विरोध के चलते राहुल गांधी का काफिला करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया।
पुलिस को मंत्री दिनेश सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं को रास्ते से हटाना पड़ा। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस ने मंत्री को समझाकर हाईवे से हटाया, जिसके बाद राहुल गांधी का काफिला बटोही रिसॉर्ट पहुंचा।
राहुल गांधी बुधवार सुबह दिल्ली से रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने हरचंदपुर में गाड़ी रोककर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बछरावां में उनका बैंड-बाजों के साथ स्वागत हुआ। राहुल आज और कल (10-11 सितंबर) रायबरेली में रहेंगे और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सपा का पोस्टर विवाद :– राहुल के दौरे से पहले सपा नेता राहुल निर्मल बागी का एक पोस्टर चर्चा में है, जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में दिखाया गया है। इस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया और कहा कि यह सपा के एजेंडे को उजागर करता है।
राहुल गांधी ने कहा “पहले लोग कहते थे कि दाल में कुछ काला है, पर सबूत नहीं थे। अब सबूत हैं। वोट चोरी हो रही है, इसे रोकना होगा।”
राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर हंगामा: मंत्री दिनेश सिंह सड़क पर बैठे, ‘राहुल वापस जाओ’ के लगे नारे
