ट्रम्प के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो के बोल : रूस और चीन के साथ भारत के बढ़ते संबंध दुनिया के लिए खतरा

वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर यूक्रेन जंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे रिफाइन करता है और ऊंची कीमत पर अपने ही लोगों तथा दुनिया के अन्य देशों को बेचता है। इससे रूस को जंग के लिए पैसा मिलता है और वह यूक्रेन पर हमला करता है। उन्होंने कहा कि भारत का हर रोज 15 लाख बैरल रूसी तेल खरीदना यूक्रेनियन को मारने के लिए हथियार, ड्रेन और बम खरीदने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि भारत आज तेल खरीदना बंद कर दे तो कल से एक्ट्रा टैरिफ वापस ले लिया जाएगा।

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है इस कदम से अमेरिका को भारत के 66 प्रतिशत निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है। भारत अमेरिका के बीच 2024 -2025 द्विपक्षीय व्यापार 131.8 अरब डॉलर है । नवारो ने टैरिफ बढ़ाने का बचाव करते हुए भारतीय व्यापार नीतियों को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि भारत में भारत में 25 प्रतिशत टैरिफ रूसी तेल खरीदने के कारण लगा है । नवारो ने कहा कि अ‍मेरिका टैरिफ के बाद भारत, रूस और चीन का एक ग्रुप बनने का खतरा हो गया है। उन्होंने दावा किया कि रूस और चीन के साथ भारत के बढ़ते संबंध दुनिया के लिए खतरा बन सकते है।

यह भी पढ़ें : मनोविज्ञानियों का दावा : डिमेंशिया के शिकार हो रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

Related posts