पानी में डूबे कंटेनर से निकलते दिखे हजारों आईफोन के डिब्बे, सच जानकर उड़ जाएंगे होश

viral AI video,fake iPhone container video,AI deepfake clip iPhones,how to spot fake video,debunk viral video,social media misinformation iPhone,container spills iPhones hoax,video forensics AI detection,viral video fact-check,manipulated video examples,X (Twitter) viral clip fake,AI-generated video explanation,viral hoax river container

नई दिल्ली। आप किसी नदी में आराम से नाव चला रहे हों और अचानक पानी के बीचों-बीच आपको एक डूबता हुआ कंटेनर दिख जाए। और जब आप थोड़ा नजदीक जाएं तो पता चले कि उसके अंदर से दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों आई फोन के डिब्बे तैरते हुए बाहर निकल रहे हैं। पहली नजर में तो यह किसी फिल्म का सीन या किसी खुशकिस्मत इंसान का सपना ही लगेगा। लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को हैरान-परेशान कर दिया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं ।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
क्लिप में एक लाल रंग का बड़ा शिपिंग कंटेनर दिख रहा है, जो आधा पानी में धंसा हुआ है। उसके एक हिस्से में बड़ा सा छेद बना हुआ है। और उसी जगह से आई फोन के सफेद बॉक्स लगातार पानी में गिरते दिखाई देते हैं। आसपास मौजूद कुछ युवक अपनी नाव से बाहर झुककर तेजी से ये बॉक्स इकट्ठा करते दिखते हैं । उनमें से एक लड़का तो उत्साह में चिल्लाकर कहता है कि यह पूरा कंटेनर आईफोन से भरा हुआ है और शायद किसी जहाज से गिर गया है। वीडियो इतना असली लगता है कि पहली नजर में किसी को भी सच लग सकता है।

एआई से बना है वीडियो
यह वीडियो एक्स पर @Cleverlydey4u नाम के अकाउंट से 1 दिसंबर को शेयर किया गया था। कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोग देख चुके थे। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 24 लाख व्यूज और करीब 5 हजार लाइक्स मिल चुके थे। पोस्ट में दावा किया गया था कि नदी में टूटा हुआ कंटेनर मिला है और उसके अंदर से सिर्फ आईफोन ही निकल रहे हैं। इस दावे ने जिज्ञासा और उत्साह दोनों बढ़ा दिए । लेकिन इंटरनेट हमेशा दिखाई देने वाली चीजों पर काम नहीं करता । जैसे-जैसे लोग वीडियो को गौर से देखने लगे और एक्स पर कम्युनिटी नोट्स जुड़े, तब असली कहानी सामने आई। यह पूरा वीडियो एआई की मदद से तैयार किया गया था। यानी यह 100 प्रतिशत नकली है।

तुरंत पकड़ी गई खामियां
अगर आप इस क्लिप को स्लो-मोशन में देखें तो कई खामियां तुरंत पकड़ में आ जाती हैं। वीडियो के पांचवें सेकंड पर जब युवक पानी में हाथ डालकर एक आई फोन का बॉक्स निकालता है तो साफ दिखता है कि बॉक्स अचानक हाथ में पॉप हो जाता है। यानी वह असल में पानी से बाहर आया ही नहीं, बल्कि एडिटिंग या एआई से हाथ में जोड़ दिया गया है। दूसरी बड़ी गड़बड़ी पानी की हरकतों में दिखती है। कंटेनर, नाव, लहरें । इन सभी की मूवमेंट आपस में मैच ही नहीं कर रही हैं। कंटेनर से बाहर गिरते डिब्बे भी बिल्कुल ऐसे उछल रहे हैं जैसे किसी गेम का एनीमेशन हो ।

यह भी पढ़ें : सभी नए स्मार्टफोन में अनिवार्य होगा संचार साथी ऐप, सरकार ने कंपनियों को प्री-इंस्टाल करने का जारी किया निर्देश

Related posts