नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में नया अमेरिकी राजदूत और दक्षिण व मध्य एशिया के लिए विशेष दूत नियुक्त करने की घोषणा की है। गोर वर्तमान में ट्रंप प्रशासन में हेड ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनल अपॉइंटमेंट्स हैं। हालांकि उनकी नियुक्ति को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिकी सीनेट की मंजूरी अभी आवश्यक है।
सर्जियो गोर को ऐसे समय पर भारत में तैनाती के लिए चुना गया है जब भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है और दूसरी ओर भारत-चीन की नजदीकियां भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि गोर को लेकर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क पहले ही उन पर कटाक्ष कर चुके हैं और उन्हें “सांप” तक कह चुके हैं। अब ट्रंप ने उन्हें राजनयिक जिम्मेदारी सौंपकर साफ कर दिया है कि वह अपने करीबी और भरोसेमंद लोगों को ही महत्वपूर्ण पदों पर जगह देना पसंद करते हैं। इस नियुक्ति को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें : इजरायली सैनिकों को दुश्मनों से बचाता है शेफ की टोपी जैसा हेलमेट