मंगल ग्रह पर दिखी डरावनी ‘हरी रोशनी’, नासा के पर्सिवियरेंस रोवर की तस्वीर से सुलझा रहस्य

"NASA","perseverance","perseverancerover","rover","science","aurora lights, image of the day,NASA,perseverance mars rover,perseverance,aurora lights on mars ,mars photos, Mars, mars surface, mars rover, green lights on mars, mars aurora images, nasa perseverance rover photo, trending news

नई दिल्ली । मंगल ग्रह हमेशा से ही वैज्ञानिकों को आकर्षित करता रहा है। हाल ही में इसके वातावरण में होने वाली घटनाओं, खासतौर पर हरे रंग की रोशनी के बारे में नई जानकारी सामने आई है जो कभी-कभी आसमान में दिखती है। धरती पर जहां ऑरोरा सिर्फ ध्रुवों के पास होते हैं, वहीं मंगल ग्रह पर पूरे आसमान में चमक दिखाई देती है । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Mars Planet ACT कोई मजबूत चुंबकीय क्षेत्र नहीं है । मंगल ग्रह के Aurora की भविष्यवाणी करने की यह नई क्षमता बड़ी सफलता साबित हो सकती है।

बता दें कि धरती पर यह चमक सूर्य से आने वाले कणों के पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने से पैदा होती है। धरती का चुंबकीय क्षेत्र इन कणों को ध्रुवों (Poles) की तरफ भेज देता है जिससे South और North Poles पर खास रोशनी दिखाई देती है। लेकिन मंगल ग्रह ने अबरों साल पहले अपना चुंबकीय क्षेत्र खो दिया था जिस वजह से वहां का Aurora पूरे ग्रह के आसमान में कहीं भी दिख सकता है।

यह भी पढ़ें : कितना बचा है सूर्य का जीवन ? जब जिंदा नहीं रहेगा सूरज तो कैसी होगी दुनिया ?

मार्च 2024 NASA के Perseverance Rover ने पहली बार मंगल ग्रह पर दिखने वाली Aurora को रिकॉर्ड किया था । यह पहली बार था जब मंगल ग्रह की सतह से ऐसी किसी घटना को देखा और रिकॉर्ड किया गया। हाल ही में, हेलसिंकी में यूरोप्लेनेट साइंस कांग्रेस में वैज्ञानिकों ने रोवर द्वारा की गई दूसरी खोजों के बारे में बताया ।

यह खोज मंगल ग्रह के ध्रुवीय प्रकाश को समझने से हमें ग्रहों के वातावरण और सूर्य के बीच के संबंधों के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। जैसे-जैसे मंगल ग्रह के रहस्यों को सुलझा रहे हैं, यह सवाल बना हुआ है कि ये खोजें भविष्य के मिशनों को कैसे प्रभावित करेगी।

यह भी पढ़ें : इस व्यक्ति के आगे विज्ञान ने भी टेके घुटने, 411 दिन बिना खाये रहा जिंदा

Related posts