नशे में धुत दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, शादी से इंकार कर लौटाई बारात

Bride refuses drunken groom in Banda,Banda wedding barat returned,Drunk groom rejected Uttar Pradesh,Bride cancels wedding over alcohol,Banda UP viral wedding news,Alcohol abuse marriage issue India,Groom drunk at wedding news,Panchayat resolves wedding dispute UP

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दुल्हन ने साहसिक कदम उठाते हुए शराब के नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया। पैलानी तहसील क्षेत्र के गौरी कला गांव में सोमवार रात यह मामला सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा छेड़ दी है।

वरमाला से पहले दूल्हे का नशा पकड़ में आया

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली 25 वर्षीय संजू उर्फ संजोकता वर्मा, अपनी मौसी के घर गौरी कला में रहती है। उसकी शादी फतेहपुर जिले के आजमपुर गढ़वा निवासी मोतीलाल के बेटे श्यामू से तय हुई थी।
4 दिसंबर की रात श्यामू बारातियों के साथ गाजे-बाजे सहित दुल्हन के घर पहुंचा। स्वागत सत्कार के बाद जैसे ही वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ, संजू ने देखा कि दूल्हा शराब के नशे में लड़खड़ा रहा है और असामान्य व्यवहार कर रहा है।

दुल्हन ने उसी समय शादी ठुकराई

संजू ने स्पष्ट तौर पर वरमाला डालने से इंकार कर दिया। इससे दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बन गया। परिजनों और ग्रामीणों के समझाने के बावजूद दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही।

यह भी पढ़ें : गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर धमाका के बाद लगी आग, 23 कर्मचारियों की मौत

“मैं शराबी इंसान के साथ अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं कर सकती।” दुल्हन संजू संजू ने यह भी आरोप लगाया कि दूल्हे के पिता मोतीलाल भी शराब के नशे में थे।

मामला पहुंचा थाने, पंचायत के बाद बारात लौटी

विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों को पुलिस थाना ले जाया गया। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने अगले दिन पंचायत बुलाई।
5 दिसंबर की पंचायत में भी दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। दहेज में दिया गया सारा सामान दूल्हा पक्ष को लौटा दिया गयादोनों परिवारों ने सहमति से रिश्ता तोड़ दियाबिना किसी विवाद के बारात वापस लौट गई

साहसिक फैसले की हो रही प्रशंसा

दुल्हन के मौसा जीतू ने बताया कि परिवार इस रिश्ते को लेकर उत्साहित था, लेकिन दूल्हे और उसके पिता के नशे ने सब खत्म कर दिया।
स्थानीय लोग संजू के इस कदम की काफी सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे समाज में बढ़ती शराबखोरी को लेकर एक मजबूत संदेश गया है।

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव की हार के बाद लाल व सहयोगी जाली टोपी गायब : केशवप्रसाद मौर्य

Related posts