उत्तरकाशी में जल प्रलय : बादल फटने से चार की मौत, नौ सेना के जवान समेत 60 से अधिक लापता

संचार सेवाएं ठप, गंगोत्री हाईवे पर मलबा आने से यातायात ठप, आर्मी कैंप में मलबा घुसने से नुकसान उत्तरकाशी । जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 80 किमी दूर धराली के पास मंगलवार को खीर गंगा में वादल फटने से भारी तवाही मच गई। यहां गंगोत्री हाईवे से लगा धराली वाजार पूरी तरह मलवे में दफन हो गया। दर्जनों होटल, होम स्टे और रेस्टोरेंट मलवे की भेंट चढ़ गए। चार लोग लापता बताए जा रहे है। हालांकि, वादल फटने की घटना में भारी जनहानि की आशंका जताई जा रही है। घटना की…

Read More