आबुजा। नाइजीरिया के उत्तरी राज्य में मंगलवार काे एक ईंधन टैंकर के पलट जाने से हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई।संघीय सड़क सुरक्षा कोर ने राज्य में एफआरएससी सेक्टर कमांडर ऐशातु सादु के हवाले से यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वाहन सड़क से फिसल गया और चाराे तरफ पेट्रोल फैल गया । इसके बाद हुए भीषण विस्फाेट के कारण उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफ्रीका…
Read More