250 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, लूटे गए सोने के दो कंगन, सिक्के व आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद लखनऊ । जानकीपुरम के यशोदापुरम कॉलोनी निवासी नीलिमा श्रीवास्तव ( 74 ) की हत्या करने चाला आरोपी इटौंजा निवासी जितेंद्र मिश्र 11 घंटे तक नीलिमा के घर में तख्त के नीचे छिपा बैठा रहा था। रात लॉकर खुलवाने मृतका ने बुलाया तो बदली नियत करीब 11 बजे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। नीलिमा के विरोध करने पर आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला। जितेंद्र नीलिमा के घर के पड़ोस…
Read More