शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी : आतंकवाद पर दोहरा रवैया मंजूर नहीं

Shanghai Cooperation Organisation,SCO anti-terrorism stance,India SCO summit,Pahalgam attack condemnation,cross-border terrorism,state-sponsored terrorism,Chinas BRI plan,Jaishankar Ranjan,SCO declaration on terrorism,counter-terrorism efforts

तियानजिन । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में आयोजित 25वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की एससीओ नीति तीन स्तंभों सुरक्षा, संपर्क और अवसर पर आधारित है । आतंकवाद मानवता की साझा चुनौती है और इस पर दोहरे मानदंड अस्वीकार्य हैं। मजबूत संपर्क से विश्वास और विकास बढ़ता है किंतु इसमें संप्रभुता का सम्मान होना चाहिए। एससीओ बहुपक्षवाद और समावेशी विश्व व्यवस्था का मार्गदर्शक बन सकता है। प्रधानमंत्री ने वैश्विक संस्थानों में सुधार की…

Read More