नई दिल्ली। भारत की सोने की मांग इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 118.1 टन रह गई, जबकि वढ़ती कीमतों के कारण इसका मूल्य22 प्रतिशत वढ़कर 94,030 करोड़ रुपये हो गया। विश्व स्वर्ण परिषद (डव्ल्यूजीसी) के वुधवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 2025 तक भारत की सोने की मांग 700-800 टन के बीच रह सकती है। वर्ष 2025 के आरंभ से सोने की कीमतें 25 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है, जो 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की सीमा पर पहुंच गई जिससे उपभोक्ता के खरीद के तरीके में…
Read More