मुंबई । भारतीय रिजर्व वैक (आरवीआई) ने नियमों के पालन नहीं करने के आरोप में ड्यूश एजी, इंडिया पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरवीआई ने शुक्रवार को वताया कि वैक ने वड़े कर्जदारों की जानकारी समय पर केंद्रीय डेटावेस में नहीं दी, जो नियमों के मुताविक जरूरी है। यह लापरवाही वैक की वित्तीय निगरानी के दौरान सामने आई, जो 31 मार्च 2024 तक की स्थिति पर आधारित थी। केंद्रीय वैक ने जांच के बाद वैक को नोटिस भेजा और जवाव मांगा कि नियमों के उल्लंघन के लिए…
Read More