ब्रह्मपुत्र नदी के मीठे पानी में मिली अनोखी मछली की नई प्रजाति, जाने वैज्ञानिकों ने क्यों दिया ‘डिब्रूगढ़’ का नाम

नई दिल्ली । पूर्वोत्तर भारत की नदियों की जैवविविधता को लेकर एक बड़ी खोज सामने आई है। ब्रह्मपुत्र नदी की गहराइयों में वैज्ञानिकों को मछली की एक नई प्रजाति मिली है, जिसे ‘पिथिया डिब्रूगढ़ेन्सिस’ (Pethia dibrugarhensis) नाम दिया गया है । इस मछली का नाम असम के डिब्रूगढ़ जिले की उस जगह के नाम पर रखा गया है, जहां इसे खोजा गया। यह खोज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के सेंट्रल इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (CIFRI) की गुवाहाटी और बैरकपुर स्थित टीमों तथा मणिपुर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मिलकर की…

Read More