जीवित प्रमाणपत्र न जमा कराने वाले 1.41 लाख पेंशनरों के घर दस्तक देगी सरकार

लखनऊ। प्रदेश में इम्प्लाई पेंशन सर्विस (1995) के तहत पेंशन ले रहे 6.5 लाख पेंशनकर्मियों में से 1.41 पेंशनभोगियों ने अपने जीवित प्रमाणपत्र सरकार को नही दिया है। ऐसे में इन पेंशनभोगियों का पता लगाने में लिए राजस्वकर्मी घर घर दस्तक देंगे। इस बाबत प्रमुख सचिव श्रम डॉ एम के शन्मुगा सुन्दरम ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उत्तर प्रदेश को सम्बंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश में 4137654 भविष्य निधि के चालू खातें हैं। इस वर्ष अब तक कुल 2160155 दावों में 6061.92…

Read More