नई दिल्ली । विदेशी वाजारों में यात्री, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की मजबूत मांग के कारण वीते वित्त वर्ष (2024-25) में भारत का कुल वाहन निर्यात 19 प्रतिशत बढ़कर 53 लाख इकाई से अधिक रहा है। वीते वित्त वर्ष में कुल वाहन निर्यात 53.63 लाख (53,63,089 ) इकाई रहा, जवकि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष यह 45 लाख (45,00,494) इकाई था । सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोवाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी दी है। पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहनों का निर्यात 15 प्रतिशत वढ़कर 7,70,364 इकाई हो गया,…
Read More