डा. नेमी फिर होंगे सीएमओ डा. उदयनाथ श्रावस्ती लौटे, हाई कोर्ट में अवमानना के मामले में आज है सुनवाई

लखनऊ। सीएमओ की कुर्सी पर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। 19 जून को डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित हुए तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा. हरिदत्त नेमी को शासन ने बहाल कर दिया। डा. हरिदत्त नेमी फिर सीएमओ बनेंगे। देर रात डा. नेमी के शहर आने की चर्चा है। साथ ही शासन ने सीएमओ बनाए गए डा. उदयनाथ को फिर से एसीएमओ श्रावस्ती का कार्यभार संभालने को कहा है। 17 जुलाई को हाई कोर्ट में अवमानना के मामले में सुनवाई है। 19 जून को…

Read More