बीजिंग। चीन की एक अदालत ने म्यांमार के कोकांग क्षेत्र में संचालित एक अरब डॉलर के धाेखाधड़ी मामलाें से जुड़े एक गिराेह के 11 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है। यह सजा मानव तस्करी, साइबर धोखाधड़ी, अवैध जुआ, मादक पदार्थाें की तस्करी, संगठित वेश्यावृत्ति और 14 लाेगाें की हत्या से जुड़े अपराधों के लिए सुनाई गई है। देश के झेझियांग प्रांत की वेंझू इंटरमीडिएट पीपुल्स अदालत ने हाल ही में यह सजा सुनाई है। इसे विदेशाें से संचालित साइबर और अन्य आपराधिक मामलाें के बारे में सुनाई गई अब…
Read More