मौलाना के पिटाई का बदला उसके परिवार से लिया, छात्रों ने किया मौलाना के परिवार का किया कत्ल

बागपत ट्रिपल मर्डर, मौलाना के परिवार की हत्या, मौलाना की पत्नी-बेटियों की हत्या, बागपत हत्याकांड का खुलासा, बागपत ट्रिपल मर्डर केस की पूरी कहानी, नाबालिगों ने क्यों की मौलाना के परिवार की हत्या, नाबालिगों ने की हत्या, बाल अपचारी, Baghpat triple murder, murder of Maulana's family, murder of Maulana's wife and daughters, disclosure of Baghpat murder case, complete story of Baghpat triple murder case, why did minors kill Maulana's family, murder committed by minors, juvenile delinquen

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत में मौलाना गए थे देवबंद

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांगनोली गांव में ट्रिपल मर्डर की वारदात का खुलासा पुलिस ने 6 घन्टे में कर दिया, हत्या में दो नाबालिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है जो मौलाना के पास ही तालीम हासिल कर रहे थे। नाबालिकों ने हथोड़े और छुरी से मौलाना की बेगम और दो बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू कर दी है ।

बागपत के गांगनोली गांव में शनिवार को मस्जिद के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में एक महिला और दो बच्चों की लाश मिली थी। यह तीनो शव मस्जिद के मौलाना इब्राहिम का परिवार था जो मस्जिद में नवाज करता और मदरसा भी चला रहा था। मौलाना अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत में देवबंद गए थे जिसके बाद उसके परिवार की हत्या कर दी गयी। बागपत एसपी ने घटना का 6 घन्टे में खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को अफगानिस्तान का जवाब, देर रात कई चौकियों को तबाह किया, 15 सैनिकों को मार गिराया, कई चौकियों पर अफगान सेना का कब्ज़ा

एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि घटना के सफल अनावरण के लिए 07 टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा मात्र 06 घंटे के भीतर घटना का अनावरण करते हुए 02 बालअपचारियों को हिरासत में लिया गया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल के रूप में 01 हथौड़ा व 01 छुरी बरामद हुई है। थाना दोघट पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मौलाना के अत्याचार का लिया बदला

मौलाना जिस मस्जिद में मुश्लिम युवकों को तालीम दे रहा था उसी मस्जिद में पढ़ने वाले दो नाबालिक ख़तरनाक इरादे लेकर बैठे थे। पुलिस पूछताछ में नाबालिकों ने बताया कि मौलाना उनके साथ अत्याचार करता था। मारता पीटता था काम कराता था। जिनका बदला लेने की फिराक में दोनों छात्र लगे थे।

बागपत में इस तरह की यह दूसरी घटना

बागपत में इससे पहले भी अगस्त माह में तालीम ले रही एक छात्रा ने मोलाना के बेटे को मार डाला था। छपरौली के टांडा गांव में दारूल उलूम मुजफ्फरिया लिल बनात मदरसे में पिटाई से क्षुब्ध किशोरी ने मौलवी शहजाद के गोद लिए बेटे दलहा (11 माह) को कपड़े में लपेटकर बेड में रजाई समेत अन्य कपड़ों के नीचे दबा दिया था । दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मोलाना मुफ़्ती की छात्रा आरोपी किशोरी को गिरफ्तार किया था।

कैसी तालीम दे रहे मौलाना

सवाल उठता है कि मस्जिद और मदरसों के अंदर ऐसे कौन सी तालीम दी जा रही है जिससे नाबालिक इतने आक्रोशित हो रहे है जो अपने ही शिक्षक पर हमला कर रहे हैं। बागपत जिले में हुई इस तरह की दो घटनाएं, मौलवी के अत्याचार और तालीम ले रहे छात्र के बीच के रिश्तों पर सवाल खड़े रही है?

यह भी पढ़ें : हमेशा लोकतंत्र के विरोध में रही सपा, अब इमरजेंसी लगाने वालों के साथ खड़े हैं अखिलेशः ब्रजेश पाठक

Related posts