केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा वोर्ड के 11-12वीं कक्षा में छात्र तीन तलाक और नए आपराधिक कानून पढ़ेंगे

Cbse, article 377, triple talaq, Education News in Hindi, Education News in Hindi, Education Hindi News, सीबीएसई

सीबीएसई के 2026-27 शैक्षणिक सत्र से विधि अध्ययन पाठ्यक्रम का होंगे हिस्सा

नई दिल्ली । भारतीय न्याय संहिता (वीएनएस) को लागू करना, तीन तलाक एवं राजद्रोह जैसे पुराने कानूनों का निरस्तीकरण तथा धारा 377 को खत्म करना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा वोर्ड (सीवीएसई) के 2026-27 शैक्षणिक सत्र विधि अध्ययन पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीवीएसई की पाठ्यक्रम समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और जून में शासी निकाय ने इसे अंगीकार करने का फैसला किया था।

इस निर्णय के तहत उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्र औपनिवेशिक काल के कानूनों की जगह लेने वाले नए कानूनों के साथ-साथ भारत के कानूनी ढांचे को नया रूप देने वाले ऐतिहासिक निर्णयों एवं सिद्धांतों का अध्ययन करेंगे। प्रस्ताव के विवरण में बताया गया कि 11-12वीं कक्षा के लिए विधि अध्ययन की पाठ्यपुस्तकें पांच साल पहले उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में बुनियादी कानूनी साक्षरता विकसित करने के लिए शुरू की गई थी प्रस्ताव के मुताविक, तव से भारत के कानूनी ढांचे में वड़े सुधार हुए हैं, जिनमें औपनिवेशिक काल के प्रमुख प्रावधानों को निरस्त करना और 2023-24 में भारतीय न्याय संहिता (वीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (वीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (वीएसए) को लागू करना शामिल है ।

यह भी पढ़ें : बंबई हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी : आधार, पैन व वोटर कार्ड नागरिकता के सबूत नहीं

इन नये कानूनों ने क्रमशः भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है। सीवीएसई अधिकारियों के अनुसार, अगले शैक्षणिक सत्र के लिए अद्यतन पाठ्यपुस्तकें तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा और इसमें विषय-वस्तु विकास एजेंसी को भी शामिल किया जा सकता है । वोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वताया, “पाठ्य पुस्तकें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप आधुनिक और आकर्षक शिक्षण पद्धति के अनुसार तैयार की जाएंगी।’

सीवीएसई ने विधि अध्ययन विषय पहली वार 2013 में 11वीं और 2014 में 12वीं कक्षा में शुरू किया था। यह एक विशिष्ट वैकल्पिक विषय से विकसित होकर कानून, लोक नीति या शासन में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय वन गया है। शिक्षा निदेशालय ने अप्रैल 2024 में 29 अतिरिक्त विद्यालयों में इसे लागू करने की मंजूरी दे दी और प्रधानाचार्यो से सीवीएसई द्वारा मांगी गई सभी औपचारिकताएं पूरी करने’ का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ें : यूपी के 178 बंधुआ श्रम से मुक्त कराए गए श्रमिक 15 अगस्त को लाल किले पर विशिष्ट अतिथि के रूप में होंगे शामिल

Related posts