रायपुर में स्ट्रेन्जर हाउस व न्यूड पार्टी का आयोजन करने को लेकर मचा बवाल, आयोजक समेत सात आरोप‍ित गिरफ्तार

"Raipur Nude Party News, Raipur News, Raipur Nude Party Viral Post, Raipur Breaking News, Nude Party in Raipur Today, CG News, CG Crime News, CG Breaking News, CG Latest News, Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्ट्रेन्जर हाउस व ‘न्यूड पार्टी’ को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टरों ने प्रशासन और पुलिस को चौकन्ना कर दिया। इन पोस्टरों में युवाओं को बिना कपड़ों के पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया था। मामला बढ़ने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कीं और सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 जैसे अकाउंट से ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ और ‘हाउस पूल पार्टी’ के पोस्टर तेजी से फैल रहे थे। पोस्टरों में 21 सितंबर को रायपुर के भाठागांव स्थित एक फार्महाउस में पार्टी आयोजित होने की बात लिखी थी। इसमें शराब, ड्रग्स और पूल पार्टी की सुविधा बताई गई थी।

जैसे ही पोस्टर कांग्रेस नेताओं और हिंदू संगठनों तक पहुंचे, उन्होंने इसका जोरदार विरोध किया। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में इस तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव मारा गया

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा थाने में दो एफआईआर दर्ज कीं, पहली एफआईआर ‘न्यूड पार्टी’ आयोजकों पर और दूसरी एफआईआर ‘स्ट्रेंजर पूल पार्टी’ आयोजकों पर। फार्महाउस, क्लब और पब संचालकों सहित कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

न्यूड पार्टी के आयोजक संतोष जेवानी, अजय महापात्रा को गिरफ्तार कर​ लिया गया है। यह न्यूड पार्टी SS फॉर्म्स हाउस में होनी थी। फॉर्म्स हाउस मालिक संतोष गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। संतोष गुप्ता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के एजिक्यूटिव इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं। वहीं इनके साथ ही सोशल मीडिया प्रमोटर अवनीश गंगवानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

डिजिटल प्रमोटर जेम्स बैक, दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस तरह से पुलिस ने न्यूड पार्टी मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आईटी एक्ट, अश्लीलता फैलाने समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश की कहर , चंबा में नेशनल हाइवे धंसा, गाड़ियां गिरीं, 647 सड़कें बंद, अब तक 394 मौतें

एंट्री फीस: प्रति व्यक्ति 40,000 और कपल 1 लाख।

समय: रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक।

सुविधाएं: कमरों की व्यवस्था, हेरोइन और एमडीएमए जैसे महंगे ड्रग्स।

मेहमान: सिर्फ 18–20 चुनिंदा लोग।

खर्च: एक इवेंट पर लगभग 10 लाख।

‘स्ट्रेंजर पार्टी’ की एंट्री फीस 2,000 से 5,000 रखी गई थी, जबकि शराब अलग से खरीदी जानी थी।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल से 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। आयोजकों ने सोशल मीडिया और प्राइवेट ग्रुप्स के जरिए लोगों को आमंत्रित किया था। पार्टी में न्यूड थीम होने की वजह से यह कानून के खिलाफ था।

यह भी पढ़ें : बसपा में लाैटे अशोक सिद्धार्थ को मायावती ने बनाया केंद्रीय कोऑर्डिनेटर, चार राज्यों दी जिम्मेदारी

इसकी शिकायत लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल पुलिस के पास गया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की योजना बनाई, हालांकि, कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आयोजकों को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि वो सफाई देने एसपी ऑफिस आए थे, जहां से उन्हें उठा लिया गया।

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया क‍ि, रायपुर के Hyper Club में न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने का पता चला है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई। क्लब ऑपरेटर जेम्स बेक को हिरासत में लिया गया है। साथ ही अन्य युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। मैं खुद मामले की जांच कर रहा हूं।

पुलिस ने पार्टी को रद्द करवा दिया है और आयोजकों द्वारा इस्तेमाल किया गया इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया है। इस इवेंट के लिए करीब 21 युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था। उक्त इवेंट में जिन व्यक्तियों ने अपने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर अपनी इंट्री करायी है, ऐसे व्यक्तियों की भी जांच की जा रहीं है।

यह भी पढ़ें : कितना बचा है सूर्य का जीवन ? जब जिंदा नहीं रहेगा सूरज तो कैसी होगी दुनिया ?

Related posts