पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर किया स्वागत, गले मिले
एक ही कार से दोनों राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे पीएम आवास रात्रिभोज में हुए शामिल
नयी दिल्ली । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनको गले लगा लिया। यहां से दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर रवाना हुए। कुछ महीने पहले चीन के तियानजिन में आयोजित एससीओ की बैठक में भी पीएम मोदी और पुतिन की एक ही कार में सवार वाली तस्वीर सामने आई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं, जिसमें मिसाइल सिस्टम खरीद शामिल है।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पुतिन के स्वागत की तस्वीर एक्स पर शेयर की, जिनमें दोनों के बीच गर्मजोशी दिख रही है। इन तस्वीरों को साझा कर पीएम ने एक्स पर लिखा, अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत कर खुश हूं। आज और कल हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। भारत और रूस की दोस्ती की हमेशा उम्मीदों पर खरी उतरी हुई है, जिससे दोनों देशों के लोगों को फायदा पहुंचा है। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि पीएम मोदी के एयरपोर्ट पर पुतिन से मिलने के फैसले का उन्हें अंदाजा नहीं था ।
रूस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी कि पीएम मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे। पुतिन भारत और रूस के बीच होने वाले 23वें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पुतिन राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। यहां से वे हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में शामिल होंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन भारत- रूस बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे । इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के न्योते पर पुतिन राष्ट्रपति भवन में भोज में शामिल होंगे। इसके बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना होंगे।

तकनीक और रक्षा में रूस भारत का साझेदार : राजनाथ
भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग को और गहराई देने की दिशा में बड़ा
कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रूस अब भी भारत का रणनीतिक और भरोसेमंद साझेदार है, खासकर रक्षा और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि रूस तकनीक और रक्षा के क्षेत्र में भारत का रणनीतिक सहयोगी है। भूराजनैतिक बदलावों के बावजूद दोनों देशों के संबंध मजबूत बने हुए हैं।
जेपी नड्डा ने की रूस के स्वास्थ्य मंत्री मुरारको से मुलाकात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को संसद भवन में रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को से मुलाकात की। मुलाकात के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने एक्स पर कहा कि रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को से मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग एवं साझेदारी बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
