विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद में बोले प्रधानमंत्री: राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे युवा

PM Modi Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026,Narendra Modi youth speech India,Gen Z role in nation building,Viksit Bharat 2047 youth vision,PM Modi on young leadership,National Youth Day Swami Vivekananda,India Gen Z innovation,Youth empowerment India government,Bharat Mandapam youth dialogue

रचनात्मकता से भरपूर हैं जेन जी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद – 2026 में भारत की जेन जी को रचनात्मकता से भरपूर बताया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस डॉयलॉग में देश और विदेश से आए युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि भारत की जेन जी अपार रचनात्मकता से भरी हुई है। हमारे युवा अपने नवाचारी विचारों, ऊर्जा और उद्देश्य के साथ राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी पूर्ववर्ती सरकारों पर भी बरसे।

उन्होंने कहा कि आपने पॉलिसी पैरालिसिस का वह दौर नहीं देखा जब उस समय की सरकार की इसलिए आलोचना होती थी क्योंकि वह समय पर फैसले नहीं लेती थी और जो फैसले होते थे वह जमीन पर ठीक से लागू नहीं होते थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री के रूप में और अभी प्रधानमंत्री के रूप में मुझे हमेशा युवा पीढ़ी पर बहुत ज्यादा विश्वास रहा है। आपका सामर्थ्य, आपकी प्रतिभा, मैं हमेशा आपकी ऊर्जा से खुद भी ऊर्जा पाता रहा हूं ।

यह भी पढ़ें : 2026 में होगा तीसरा विश्व युद्ध और तबाह हो जाएगा यूरोप, क्या सच हो रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2047 में हमारी आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे, वहां तक की यात्रा भारत के लिए भी अहम है और यही वह समय है जो आपके जीवन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है । आपका सामर्थ्य भारत का सामर्थ्य बनेगा। आपकी सफलता भारत की सफलता को नई ऊंचाइयां जरूर देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती है ।

स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा है । हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है? कैसे हम राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ जीवन जीएं, कैसे हमारे हर प्रयास में समाज, देश का हित हो, स्वामी विवेकानंद का जीवन हम सभी के लिए बहुत बड़ा प्रेरक है।

स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुए हर साल 12 जनवरी को हम राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं, उन्हीं की प्रेरणा से आज 12 जनवरी को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने यहां जो प्रेजेंटेशन रखे वह दिखाता है कि हमारी अमृत पीढ़ी विकसित भारत के निर्माण के लिए कितनी संकल्पित है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि भारत में जेन जी की मिजाज क्या है | भारत का जेन जी कितनी रचनात्मकता से भरा हुआ है। केंद्र सरकार ने युवाओं को केंद्र में रखकर लगातार कई योजनाएं लागू कीं है।

यह भी पढ़ें : UP News: लक्ष्य पर एकाग्रता, संकल्प पर दृढ़ता व कर्म में निरंतरता ही स्वामी विवेकानंद का संदेशः मुख्यमंत्री

Related posts