लगातार उड़ान संकट का दर्दनाक असर, फ्लाइट के इंतज़ार में 46 वर्षीय यात्री की मौत

Lucknow airport passenger death,Flight delays crisis India,Flight cancellations impact health,Air travel stress incident,Finance executive dies at airport,Aviation crisis India news,Heart attack at airport,Passenger suffers due to flight delay

लखनऊ। देशभर में विमान संचालन के गहरे संकट के बीच यात्रियों की परेशानियाँ अब दर्दनाक घटनाओं में बदलने लगी हैं। रविवार को लखनऊ के एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे 46 वर्षीय फाइनेंस एग्जिक्यूटिव अनूप पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों की मानें तो वे कानपुर से काम के सिलसिले में यात्रा पर निकल रहे थे, लेकिन लगातार उड़ानें रद्द होने और लंबे इंतज़ार के कारण उनकी हालत खराब हो गई।

एयरपोर्ट स्टाफ ने तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कर अनूप को लोकबंधु अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया है, हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।लगातार हो रहे फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों में तनाव और अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। अनूप पांडेय की मौत ने इस संकट की गंभीरता को एक बार फिर सामने ला दिया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है। यह घटना न केवल विमानन व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यात्रा के दौरान बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिंताएँ भी बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें : नशे में धुत दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, शादी से इंकार कर लौटाई बारात

Related posts