नेपाल कीअंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने देश को किया संबोधित, हिंसा की होगी जाँच

Nepal Protests, Sushila Karki, Nepal PM, Gen Z Nepal, Nepal Politics, Nepal Elections, KP Sharma Oli, Nepal Crisis, Interim PM, Nepal Martyrs, Political Crisis, Nepal Relief ,topnews

लूटपाट, हत्या और आगजनी साजिश, कई समूहों की हुई है पहचान

काठमांडू। सुशीला कार्की ने रविवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। इसके बाद उन्होंने 9 सितंबर को काठमांडू सहित देश भर में हुई आगजनी, हत्या, हिंसा और लूटपाट की घटनाओं की न्यायिक जांच कराने की बात कही।

उन्होंने देश के नाम संबोधन में कहा कि देश में किसी तरह की उदंडता को जायज नहीं ठहराया जा सकता है। सिंह दरबार में आज अपना कार्यभार संभालने के बाद अंतरिम प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि जेन-जी प्रदर्शन के दौरान 9 सितंबर को काठमांडू सहित देशभर में सरकारी तथा निजी संपत्तियों पर हमले,आगजनी, लूटपाट की घटना एक षडयंत्र है।

जिस तरह से लक्ष्य की पहचान करके लोगों की संपत्तियों को जलाया गया है, यह प्रदर्शनकारियों का काम नहीं है। कार्की ने कहा कि कई समूहों की पहचान की गई है, जो इस हत्या, आगजनी की घटनाओं में शामिल थे। घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी।

कार्की ने कहा कि इस तरह की उद्दंडता को किसी भी हालत में जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के निजी घरों, दुकानों, होटलों और फैक्ट्रियों में आगजनी और लूटपाट की घटनाओं से आम लोगों के जनजीवन पर बहुत ही बुरा असर हुआ है।

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव मारा गया

Related posts