रहस्य-रोमांच : दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया जिसके पैसों में लग जाते थे दीमक

नई दिल्ली। अवैध ड्रग्स का कारोबार इतना बड़ा और पुराना है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। कई ऐसे ड्रग्स माफिया हैं, जिनपर पुरी दुनिया में ड्रग्स बिजनेस चलाने के आरोप लगे हैं। अवैध ड्रग्स का कारोबार इतना बड़ा और पुराना है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। कई ऐसे ड्रग्स माफिया हैं, जिनपर पुरी दुनिया में ड्रग्स बिजनेस चलाने के आरोप लगे हैं। लेकिन आज हम आपको दुनिया के मशहूर ड्रग्स माफिया की कहानी बताएंगे, जिसने बिजनेस में दिक्कत करने वाले हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था ।

दरअसल, हम जिस ड्रग्स माफिया की बात कर रहे हैं, उसका नाम है पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गैविरिया। पाब्लो एस्कोबार को पूरी दुनिया में किंग ऑफ कोकेन के नाम से जाना जाता था । अमेरिका के ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के एजेंट रहे स्टीव मर्फी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पाब्लो के पास पैसों का अथाह भंडार था । इतना ही नहीं पाब्लो को मारने के लिए दुश्मनों ने 16 अरब रुपये खर्च कर दिए थे।

यह भी पढ़ें : वो रेलवे स्टेशन स्टेशन जो सिर्फ एक स्कूली लड़की के लिए सालों तक चलता रहा

2 दिसंबर 1993 को पाब्लो एस्कोबार को कोलंबिया पुलिस ने मार गिराया गया था, लेकिन मौत से पहले उसने पुलिस और सैनिकों को खूब छकाया था । पाब्लो ने कोलंबिया में भयानक आतंक मचा रखा था। कार उड़ाना या किसी बड़े नेता की जान लेना उसके लिए मामूली बात हो गई थी । उसका सपना था कि वो कोलंबिया का राष्ट्रपति बने। 1970 के दशक में पाब्लो कोकेन के अवैध कारोबार में आया था और माफिया के साथ मिलकर मेडेलिन कार्टेल बनाया था ।

पाब्लो एस्कोबार की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने सरकार पर दबाव बनाकर अपने लिए खास जेल खुद ही तैयार कराई थी। उसने यह शर्त रखी थी कि जेल के कुछ किलोमीटर तक पुलिस नहीं आ सकती है। पाब्लो के पास 800 से ज्यादा मकान थे। उसके पास 6500 वर्ग फीट का बंगला अमेरिका में था, जो फ्लोरिडा के मियामी बीच पर स्थित था । इतना ही नहीं उसने कैरिबियन में आइला ग्रांदे नाम का कोरल द्वीप खरीद लिया था ।

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला: सिंधु जल संधि पंडित नेहरू की सबसे बड़ी भूल

एक समय ऐसा था कि अमेरिका में सप्लाई होने वाले कोकीन के 80 फीसदी हिस्से पर पाब्लो का कंट्रोल था । कोकेन से उसकी कमाई इतनी अधिक थी कि फोर्ब्स मैगजीन ने उसे दुनिया के 10 सबसे धनवान लोगों में शामिल किया था। ऐसा कहा जाता है कि पाब्लो एस्कोबार के पास इतना पैसा था कि उसे चूहे कुतर देते थे। कई बार तो नोटों की गड्डियों को दीमक चाट जाते थे ।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का एनएचएआई से सवाल : घंटों जाम में फंसने पर क्यों दे टोल टैक्स

Related posts