भूकंप से कांपा जापान, सुनामी का एलर्ट, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 मैग्नीट्यूड नापा गया

Japan earthquake 2025,Japan tsunami advisory Iwate,6.8 magnitude earthquake Japan,Pacific Ring of Fire earthquake,Japan Meteorological Agency tsunami warning,Fukushima disaster reference,Iwate Prefecture earthquake news,Tokyo earthquake update,Japan seismic activity,Japan earthquake history,USGS Japan earthquake report,Pacific Ocean earthquake depth,2011 Japan tsunami comparison,National Center for Seismology India

टोकियो । उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद जापान ने रविवार को इवाते प्रांत के लिए सुनामी की एडवाइजरी जारी की है । यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 मैग्नीट्यूड मापी गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5. 03 बजे इवाते के पास के पानी में आया । भूकंप के तुरंत बाद एक मीटर तीन फीट ऊंची सुनामी लहरें आने की संभावना की एडवाइजरी जारी की गई। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 थी

2011 में मची थी तबाही
यह इलाका अभी भी 2011 के 9.0 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और उसके बाद आई सुनामी के सदमे से उबर नहीं पाया है, जिसमें लगभग 18,500 लोग मारे गए या लापता हो गए थे। उस आपदा के कारण फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट के तीन रिएक्टर पिघल गए थे, जो चेर्नोबिल के बाद दुनिया की सबसे बुरी परमाणु दुर्घटना थी ।

जापान की भौगोलिक स्थिति
जापान दुनिया के सबसे ज्यादा टेक्टोनिक रूप से सक्रिय देशों में से एक है। यह देश पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के पश्चिमी किनारे पर चार बड़ी टेक्टोनिक प्लेटों के ऊपर बसा हुआ है। जापान में हर साल लगभग 1,500 भूकंप आते हैं हालांकि उनमें से ज्यादातर हल्के होते हैं।

जो उत्तरी प्रशांत महासागर में 30 किलोमीटर की गहराई पर आया । नेशनल ब्रॉडकास्टर ने पुष्टि की है कि समुद्र के किनारे सुनामी लहरें देखी
गई हैं और लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है। हालांकि लाइव टेलीविजन फीड में समुद्र शांत दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री का नेता प्रतिपक्ष पर तीखा प्रहार, हर हाल में घुसपैठियां होंगे बाहर : शाह

Related posts