जेपी एसोसिएट्स के अधिग्रहण की दौड़ में अडाणी व पतंजलि भी,जाने कैसे

कर्ज में डूबी जेपी एसोसिएट्स को खरीदने की दौड़ में कुल 26 कंपनियां

नई दिल्ली। अरवपति उद्योगपति गौतम अडाणी का समूह, खनन दिग्गज अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता और योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद समेत 26 कंपनियां कर्ज में डूबी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण करना चाहती है। जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण में रुचि रखने वाली अन्य कंपनियों में अहमदावाद का टॉरेंट ग्रुप, जिंदल पावर, डालमिया सीमेंट, जीआरएम विजनेस, ओवेरॉय रियल्टी और कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स शामिल हैं।

शेयर बाजारों को जेएएल ने अधिग्रहण की इच्छुक कंपनियों के बारे में यह सूचना दी है। रियल एस्टेट, सीमेंट उत्पादन, आतिथ्य और इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्रों में सक्रिय जेएएल ने भारतीय दिवाला और ऋणशोधन बोर्ड के तहत पात्र संभावित समाधान आवेदकों (पीआरए) की अस्थायी सूची जारी की। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहावाद पीठ के तीन जून, 2024 के आदेश से जेएएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:एफपीआई ने सिर्फ चार सत्रों में शेयरों से 10355 करोड़ निकाले

बकाया कर्जो के भुगतान में चूक के बाद कंपनी को दिवाला कार्यवाही में ले जाया गया है। लेनदारों ने कुल 57,185 करोड़ रुपये का दावा किया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले ऋणदाताओं के समूह से जेएएल के तनावग्रस्त ऋणों को लेने के बाद राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) दावेदारों की सूची में सबसे आगे है।

अधिग्रहण की दिलचस्पी जताने वाली कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज, डालमिया सीमेंट, जीएमआर विजनेस एंड कंसल्टेंसी, जेपी इन्फ्राटेक, जिंदल इंडिया पावर, जिंदल पावर, कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स, ओवेरॉय रियल्टी,पतंजलि आयुर्वेद, टॉरेंट पावर और वेदांता लिमिटेड शामिल है। इनके अलावा एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी, ऑथम इन्वेस्टमेंट, विनरो कमर्शियल एवं पारख एडवाइजर्स का गठजोड़, डिकी एसेट मैनेजमेंट इंडिया ऑपर्चुनिटीज इन्वेस्टमेंट्स, जेसी फ्लावर्स, जैथरी थर्मल पावर, ओरिएंटल स्ट्रक्चरल, पश्चिम सागर प्रॉपर्टीज, पीएनसी इन्फ्राटेक, रश्मि मेटालिक्स, शेरिशा, सिग्मा और विनचैन ने भी अधिग्रहण की मंशा जताई है।

यह भी पढ़ें:रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 85.25 पर

Related posts