हादी की मौत : बांग्लादेश ने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, वीजा सेवाएं निलंबित

Bangladesh summons Indian High Commissioner,India Bangladesh diplomatic tension,Bangladesh suspends visa services India,Pranay Verma summoned Dhaka,Yunus interim government Bangladesh,Bangladesh foreign ministry statement,Indian High Commission Bangladesh news,Bangladesh India relations 2025

अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत के राजदूत को कम से कम छह बार बुलाया गया

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आज ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को बुलाकर हालिया घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पिछले 10 दिन में भारतीय उच्चायुक्त को दूसरी बार तलब किया गया। इस बीच ढाका ने अपने दिल्ली स्थित बांग्लादेशी मिशन से वीजा सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की है।

एक रिपोर्ट में आज दोपहर यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा कि वर्मा को सुबह 10 बजे बुलाया गया। उन्होंने मंत्रालय में विदेश सचिव असद आलम सियाम से मुलाकात की। पिछले 10 दिन में भारतीय उच्चायुक्त को दूसरी बार तलब किया गया। अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत के राजदूत को विभिन्न मुद्दों पर कम से कम छह बार बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश अराजकता की ओर…’, शेख हसीना की हादी की मौत के बाद हुई हिंसा पर यूनुस सरकार पर टिप्पणी

विदेश मंत्रालय के अनुसार, बांग्लादेश ने 20 दिसंबर को नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग और उच्चायुक्त के घर के बाहर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना, साथ ही 22 दिसंबर को सिलीगुड़ी में बांग्लादेश वीजा केंद्र में की गई तोड़फोड़ पर चिंता जताई।विज्ञप्ति में कहा गया कि बांग्लादेश ने भारत में कई बांग्लादेशी राजनयिक मिशनों के बाहर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है। बांग्लादेश ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा की।

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने भारत सरकार से इन घटनाओं की जांच करने और उन्हें दोबारा होने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया। साथ भारत से बांग्लादेशी राजनयिक मिशनों और संबंधित संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया । बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश उम्मीद करता है कि भारत सरकार अपने अंतरराष्ट्रीय राजनयिक दायित्वों के अनुसार, राजनयिक कर्मियों और परिसरों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से और उचित कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, ढाका पहले ही दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग और अगरतला स्थित सहायक हाई कमीशन में वीजा और कांसुलर सेवाओं को निलंबित कर चुका है। दोनों मिशन अलग- अलग नोटिस जारी कर इसकी घोषणा भी कर चुके हैं। दिल्ली में वीजा सेवाओं को निलंबित करने के बारे में पूछे जाने पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि शनिवार रात को उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ।

यह भी पढ़ें : रेलवे ने बढ़ाया यात्री ट्रेनों का किराया, 26 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें,जानिए किस श्रेणी में कितना महंगा होगा सफर

Related posts