वक्फ की दुकानों का किराएनामा बना फर्जी फर्मों से 35 करोड़ की जीएसटी चोरी

what is ITC claim , how to detect ITC claim , gst invasion , gst invasion in 5 year , gst invasion in 2025 , 7 लाख करोड़ की जीएसटी चोरी , जीएसटी चोरी पर कैसे लगाम लगेगी , 5 साल में कितनी जीएसटी चोरी , कैसे करते हैं जीएसटी चोरी , आईटीसी कैसे क्‍लेम करें

लखनऊ में वक्फ की दुकान के नाम पर खेल, नाका व अमीनाबाद में केस दर्ज

लखनऊ। अब वक्फ की दुकानों का फर्जी किराएनामा बनवाकर करोड़ों की जीएसटी चोरी की जा रही है। इन दुकानों पर फर्जी तरीके से कई फर्मों का पता दिखाया गया है। जांच के बाद जीएसटी के अफसरों ने अमीनाबाद और नाका थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। अमीनाबाद के ख्यालीगंज निवासी विशाल कश्यप शिवम श्रृंगार घर फर्म के मालिक हैं। उन्होंने फर्म का संचालन अमीनाबाद के स्वदेशी मार्केट में दिखाया।

संयुक्त आयुक्त राज्य कर जब मौके पर पहुंचे तो विशाल का पता और दस्तावेजों में लगा किरायेनामे का अनुबंध फर्जी निकला। दुकान के असल मालिक नरेंद्र अग्रवाल हैं। जीएसटी के अफसरों को नरेंद्र ने बताया कि वक्फ से किराये पर ली दुकान 96 में खाली कर दी थी। आरोपी विशाल ने वक्फ की दुकान का मालिक नरेंद्र को दिखाते हुए उनके नाम से फर्जीवाड़ा किया। विशाल ने छह और फर्जी फर्म मुरादाबाद की फर्म से नाका में करोड़ों की हेराफेरी मुरादाबाद के व्यापारी श्याम बाबू ने भी पांच करोड़ 54 लाख 25 हजार की टैक्स चोरी की। उ

न्होंने भी फर्म राम इंटरप्राइजेज का संचालन नाका के आर्य नगर में दिखाया। सहायक आयुक्त की जांच में फर्म फर्जी निकली। जांच पूरी होने पर नाका थाने में आरोपी की शिकायत की गयी है, कागजों में दिखाई। आरोपियों ने सात फर्मों के सहारे 28 करोड़ 95 लाख 63 हजार की कर चोरी की। अफसरों के मुताबिक जांच पूरी होने पर रविवार को अमीनाबाद पुलिस से शिकायत की गयी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की राहुल पर तल्ख टिप्पणी: आपके पास क्या सबूत, चीन ने कब्जायी भारत की जमीन

Related posts