यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष बने पूर्व डीजीपी डॉ. प्रशांत कुमार

UP Education Service Selection Commission chairman,Dr Prashant Kumar former DGP,Uttar Pradesh teacher recruitment,UPESSC new chairman appointment,IPS officer Prashant Kumar news,Uttar Pradesh education recruitment reforms,Teacher selection commission UP,Government appointment Uttar Pradesh,UP education department latest news,Transparency in teacher recruitment

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा सेवा चयन प्रक्रिया को मजबूत और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी रहें हैं, जो हाल ही में डीजीपी पद से रिटायर हुए हैं। उनके प्रशासकीय अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

डॉ. प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में विभिन्न अहम पदों पर अपनी प्रशानिक कुशलता का परिचय दिया है, जिसमें प्रदेश के एडीजी (एल ओ) और कार्यकारी डीजीपी के रूप में राज्य की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनका प्रशासनिक और शासकीय अनुभव सराहनीय रहा है। शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ने और शिक्षक बहाली को नई गति मिलने की उम्मीद है। डॉ. प्रशांत कुमार की नियुक्ति से न केवल भर्ती परीक्षाओं की निष्पक्षता सुनिश्चित होगी, बल्कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को भी गति मिलेगी।

यह भी पढें : बांके बिहारी मंदिर कोष में बड़ी अनियमितताएं उजागर, कोर्ट आदेश न मानने पर सेवादारों पर 5.84 करोड़ की पेनाल्टी

Related posts