मथुरा में आधी रात का खौफनाक मंजर, एक्सप्रेसवे घंटों ठप
मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। आगरा से नोएडा जा रही लेन पर बलदेव थाना क्षेत्र के गांव खड़ेहरा के पास माइल स्टोन 125 पर तेज रफ्तार वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। देखते ही देखते 6 बसें और 3 कारें आग की चपेट में आ गईं। हादसे में 13 यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन,बिहार सरकार में हैं मंत्री
दृश्यता शून्य होने के कारण वाहन चालकों को आगे-पीछे कुछ दिखाई नहीं दिया और एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों में आग लग गई। बसों में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई, जबकि कुछ अंदर ही फंस गए।
सूचना मिलते ही दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह ठप हो गया। क्रेन की मदद से जले वाहनों को हटाया गया।
एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। डीएम सीपी सिंह और पुलिस अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं, घायलों को तीन जिलों की पुलिस राहत बचाव टीम ने 11 एम्बुलेंस से मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया। आगरा दिल्ली लाइन के यातयात को पुनः बहाली करने में राहत बचाव दल को पांच घंटे लगे।हादसे की चपेट में आने वाले पूर्वी यूपी के जिलों के यात्री रहे जो दिल्ली हरियाणा में मजदूर आदि रहे।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों में एसआईआर की समय सीमा 26 दिसंबर तक बढ़ी
