फरीदाबाद से विस्फोटक बरामदगी : संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार

Faridabad explosives recovery,Dr. Shaheen Shahid arrest,Faridabad terror links,AK-47 recovered Faridabad,Lucknow connection terror case,Faridabad blast material seized,Muazzamil Ahmed arrest,Faridabad terror investigation,Female doctor terror suspect,Intelligence agencies investigation,Lucknow Lalbagh link probe,Faridabad AK-47 case,Al Falah University student arrest,Explosives found in doctor’s car,Delhi NCR security alert,Shaheen Shahid Lucknow link

महिला चिकित्सक की कार में मिली थी एके-47, लखनऊ से कनेक्शन तलाश

लखनऊ। संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में फरीदाबाद से गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद का लखनऊ से कनेक्शन की चर्चा है। खुफिया एजेंसियों ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। चर्चा है कि शाहीन के दादा- दादी लालबाग इलाके में कहीं रहते थे। ऐसे में उसका काफी पहले यहां आना हुआ था, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से 30 अक्टूबर को एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे डॉ. मुज्जमिल अहमद को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ने फरीदाबाद में किराये के मकान में विस्फोटक छुपाया था । आरोपी के कनेक्शन शाहीन से भी मिले । मुजम्मिल के पास मिली कार से एके-47 मिली। वह कार शाहीन की है। इसके बाद शाहीन को पकड़ा गया। शाहीन से पूछताछ में उसके लखनऊ कनेक्शन की चर्चा तेज हो गई है।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक, अब तक की शुरूआती छानबीन में शाहीन के लालबाग इलाके से कनेक्शन के सबूत नहीं मिले हैं । फिर भी गहनता से जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां अपने स्तर पर जांच कर रही हैं। शाहीन के कॉल रिकॉर्ड से भी उनका लखनऊ कनेक्शन की सत्यता खंगाली जा रही है। फरीदाबाद से ही भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है I

यह भी पढ़ें : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, 9 की मौत, 20 घायल

Related posts