रोजगार महाकुम्भ : सरकार ने विदेशों में भी खोले रोजगार के नए द्वार

Rojgar Mahakumbh 2025,UP government overseas jobs,Uttar Pradesh employment fair,Anil Rajbhar employment initiative,Dubai job opportunities for UP youth,Overseas employment drive India,Skilled youth jobs abroad,Employment opportunities in UAE,Rojgar Mahakumbh Lucknow event,UP youth global placement,Uttar Pradesh labour department,MK Shanmuga Sundaram statement,Anil Rajbhar flag off ceremony,Overseas placement license India,Employment Helpline Uttar Pradesh,International job recruitment India

रोजगार महाकुंभ के चयनित 27 युवाओं को दुबई भेजने की प्रक्रिया पूरी

1612 युवाओं को विदेश में रोजगार का मौका

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में 16 हजार से अधिक युवाओं का चयन हुआ, जिनमें 1612 युवाओं को विदेश रोजगार के लिए चुना गया है। इनमें से 27 अभ्यर्थियोंको दुबई भेजने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में ओवरसीज जॉब्स फ्लैग ऑफ सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को वीजा सहित टिकट प्रदान किया और अपनी शुभकामनाएं दी।

उन्होंने रोजगार महाकुंभ से संबंधित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया और कहा कि सरकार ने विदेशों में भी युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोले हैं। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमके शन्मुगा सुंदरम ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं की कुशलता की विदेशों में लगातार मांग बढ़ रही है । रोजगार महाकुंभ जैसे आयोजनों से युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों के नए मार्ग खुल रहे हैं। मौके पर सेवायोजन आयुक्त नेहा प्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा विदेश रोजगार से जुड़ी सभी समस्याओं केसमाधान के लिए हेल्पलाइन और विशेष सेल सक्रिय किया गया है।

अपर श्रम आयुक्त ईश्वर प्रसाद ने कहा कि चयनित युवाओं को दुबई में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वीसीएस कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि अभिषेक भारती ने बताया कि विदेश मंत्रालय एवं विभिन्न देशों के दूतावासों से समन्वय के साथ राज्य को भारत सरकार से ओवरसीज प्लेसमेंट के लिए आरए लाइसेंस प्राप्त हो चुका है, जिससे प्रक्रिया और सुचारु होगी ।

यह भी पढ़ें : एसआईआर के बयान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तंज कसा: कुर्सी से दूर होने की वजह से बौखला गए हैं सपा प्रमुख

Related posts