अखिलेश यादव: ईडी की वजह से कांग्रेस को भी परेशानी, ईडी विभाग खत्म कर देना चाहिए

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आयकर विभाग के रहते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कोई औचित्य नहीं है और ऐसे विभाग को खत्म कर देना चाहिये । उड़ीसा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे श्री यादव ने मीडिया से वात करते हुए कहा कि ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए । आर्थिक अपराध के मामलों को देखने के लिए इनकम टैक्स समेत कई संस्थाएं हैं ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ईडी बनाई थी। आज ईडी की वजह से कांग्रेस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जव ईडी का कानून कांग्रेस की सरकार ने बनाया था । तव उस समय वहुत दलों ने इसका विरोध किया था । हमें जानकारी मिली थी कि महाराष्ट्र में जो नेता भाजपा के खिलाफ थे वे ईडी, सीवीआई व इनकम टैक्स से वच नहीं पाये। जव लोग जीएसटी दे रहे हैं, इनकम टैक्स जैसा विभाग है तो ईडी की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता के बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए नये-नये फैसले ले रही है।

उड़ीसा में वे सामाजिक न्याय की ताकतों के साथ मिलकर काम करेंगे। उड़ीसा में शोषण हो रहा है। भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है। इसके खिलाफ श्रीकांत जेना काम कर रहे हैं। हम इनके साथ हैं। हमारी कोशिश है कि समाजवादी पार्टी को उड़ीसा में भी मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के वाद उत्तर प्रदेश में जगह-जगह वहुत पैसे निकले थे। यूपी में आईएएस भी भ्रष्टाचार करके गायव हैं। यूपी में इन्वेस्टमेंट में सरकार जो इन्सेटिव दे रही है उसमें कमीशन लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस समेत तमाम सेकुलर दलों ने वक्फ संशोधन विल का विरोध किया था आगे भी हम वक्फ कानून का विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग हर कुंभ में जाते रहे हैं लेकिन पिछले कुंभ स्नान में भाजपा के ये बड़े-बड़े नेता नहीं दिखाई दिए जो इस वार गये थे प्रयागराज कुंभ भगदड़ में जिन लोगों की मौत हो गयी सरकार ने उनकी जानकारी नहीं दी।

सपा ने अखिलेश के लिए मांगी एनएसजी सुरक्षा

समाजवादी पार्टी ने केन्द्र सरकार से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिये एनएसजी सुरक्षा वहाल करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री को बुधवार को भेजे एक पत्र में कहा गया है कि सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है जिसके अध्यक्ष को पिछले दिनों जानलेवा हमलों की धमकी खुलेआम दी गयी है जिस पर राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। चूंकि पार्टी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी आ जाते रहते हैं, इसलिये उनकी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ-साथ एनएसजी कवर भी दिया जाना जरुरी है ।

पूर्व में अखिलेश यादव को जेड प्लस सुरक्षा के साथ-साथ एनएसजी सुरक्षा कवर भी दिया गया था मगर कतिपय कारणों से एनएसजी कवर सुरक्षा हटा ली गयी। पिछले दिनों भाजपा के एक नेता द्वारा सपा अध्यक्ष को मारने की धमकी दी गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ मगर राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश सरकार और एनएसई में हुआ एमओयू,अब उद्यमी आईपीओ लाकर धन जुटा सकेंगे

Related posts